संदेश

Share market se paise kaise kamaye

--- 🏦 शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ? शेयर मार्केट से पैसे कमाने के मुख्य 4 तरीके होते हैं: --- 1. 📈 लंबे समय का निवेश ( Long-Term Investment ) आप किसी अच्छी कंपनी का शेयर खरीदते हैं और उसे 3 से 10 साल या उससे ज्यादा समय के लिए रखते हैं। जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ती है, उसके शेयर का दाम भी बढ़ता है। फिर आप शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। 🔸 उदाहरण: मान लीजिए आपने TCS का एक शेयर ₹2,000 में खरीदा और 5 साल बाद वह ₹4,000 का हो गया। तो आपको ₹2,000 का मुनाफा हुआ। --- 2. 🔁 शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग ( Trading ) (a) Intraday Trading (एक दिन में खरीदो-बेचो) सुबह शेयर खरीदा और उसी दिन बेच दिया। इसमें प्रॉफिट जल्दी होता है लेकिन जोखिम बहुत ज्यादा होता है। (b) Swing Trading (2-10 दिन के लिए) शेयर कुछ दिनों के लिए रखा जाता है, और सही समय पर बेच दिया जाता है। 🛑 नोट: ट्रेडिंग में सफलता के लिए टेक्निकल ज्ञान और अनुभव जरूरी है। --- 3. 💵 डिविडेंड से कमाई कुछ कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को देती हैं – इसे डिविडेंड कहते हैं। अगर आपने उन कंपनियों के शेयर लिए हैं, तो आपको हर साल कुछ पैसिव इ...